समिति द्वारा राष्ट्रहित में प्रथमतः जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था
को समाप्त करवाने का आन्दोलन संवैधानिक मर्यादाओं के अधीन चलाया जा रहा है । किसी भी
जाति/वर्ग का भारतीय नागरिक इस समिति का सदस्य बन सकता है । समिति में दो प्रकार के
सदस्य बनाये जा रहे है :- |
1. |
सक्रिय सदस्य :- |
समिति के सक्रिय सदस्य को तहसील
स्तर पर मतदान का अधिकार होगा
तथा वह तहसील/ प्रदेश या केन्द्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी बन सकेगा । सक्रिय सदस्यता
के लिए शुल्क रूपये 1100/- देना होगा । यह राशि स्थायी रूप से जमा रहेगी । केवल इस
राशि का ब्याज ही समिति के क्रियाकलापों में खर्च होगा । दस वर्ष पश्चात सदस्य यदि
चाहे तो मूल रसीद लौटाकर अपनी शुल्क राशि (ब्याज रहित) पुनः प्राप्त कर सक्रिय सदस्यता
का त्याग कर सकता है ।
|
|
2. |
सद्भावी सदस्य :- |
कोई भी व्यक्ति समिति का सद्भावी सदस्य बन सकता है, इन्हें तहसील/
प्रदेश /केन्द्रीय
अध्यक्षों द्वारा उनकी कार्यकारिणी में मनोनीत किया जा सकता है । सद्भावी
सदस्यता शुल्क रूपये 100/- होगा । यह राशि भी स्थायी रूप से जमा रहेगी । केवल इस राशि
का ब्याज ही समिति के क्रियाकलापों में खर्च होगा । |
|
|
सदस्यता शुल्क भुगतान का विवरण :- शुल्क राशि ''समता आन्दोलन समिति, जयपुर'' के नाम
चैक/डीडी (जयपुर में देय) से भिजवाया जायें । नकद राशि व्यक्तिशः भी जमा करा सकते है
। |
|
विशेष टिप्पणी :- |
वेबसाइट से विवरण पढकर सदस्यता लेने वाले व्यक्ति कृपया सदस्यता फार्म
को डाउनलोडकरके सम्पूर्ण विवरण सहित अपने हस्ताक्षर कर व्यक्तिशः अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते
है । कम से कम 5 सक्रिय सदस्यों अथवा 50 सद्भावी सदस्यों के सदस्यता फार्म एवं शुल्क
के चैक/डीडी एक साथ भेजने पर उनमें से प्रथम व्यक्ति के पते पर सभी सदस्यों की शुल्क
रसीदे पंजीकृत डाक से भिजवायी जायेगी । एक माह के भीतर उनके नाम (तहसीलवार) वेबसाइट
पर सदस्यों के रूप में डाल दिये जायेंगे ।
|
|
|
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
|
|
डाउनलोड सदस्यता फार्म
|