जरूरी है आरक्षित सीटों का रोटेशन
साथियों,
समता आन्दोलन के सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि हम विधानसभा व लोकसभा की आरक्षित सीटों को रोटेशन से आरक्षित करवाने के लिए उन्हीं क्षेत्रों के मतदाताओं से एक सामूहिक रिट लगवा रहे हैं। कृपया आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली आरक्षित श्रेणी की लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं से हमारी वेबसाइट पर दिया गया ज्ञापन वैसा का वैसा एक-एक सादे पन्ने पर प्रिन्ट/टाइप करवा कर चारों पतों पर पंजीकृत डाक के जरिये भिजवाएं।
भेजे गए चारों ज्ञापनों की हस्ताक्षरशुदा आफिस काॅपी व रजिस्टर्ड कराने की रसीद भी समता के प्रदेश मुख्यालय पर पंजीकृत डाक से भिजवाएं। एक ज्ञापन पर अधिकतम दस मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाने हैं। प्रत्येक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले सभी मतदाताओं से दो-दो वकालतनामों पर भी हस्ताक्षर करवा कर एवं उनके आधार कार्ड की प्रति समता प्रदेश मुख्यालय भिजवाने हैं। ज्ञापन भेजने वाले व्यक्ति विश्वास के और मजबूत इरादे के हों। यदि आप स्वयं किसी आरक्षित संसदीय/विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं तो आप भी ये ज्ञापन भेज सकते हैं। ज्ञापन भेजने वालों को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जाने वाली रिट में याचिकाकर्ता बनाया जाना है। ज्ञापन भेजने वालों मे समता या किसी संगठन का नाम नहीं आना चाहिए।। याचिका का खर्च समता द्वारा वहन किया जायेगा।
कृपया इसे गंभीरता से लेवें।
सादर,
पाराशर नारायण
अध्यक्ष, समता आन्दोलन समिति